amazone

Monday, August 19, 2019

☞   Rajasthan patwari Bharti 2019 notification &exam date

Rajasthan Patwari Bharti 2019 Notification for 3835 Patwari Recruitment Online form Latest News Today

Rajasthan Patwari Bharti 2019
राजस्थान सरकार द्वारा बजट में Rajasthan Patwari Bharti 2019 की घोषणा की गई है. राजस्थान में पटवारी के 3835 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां पर हम बात करेंगे कि Rajasthan Patwari Bharti 2019 का Notification कब जारी किया जाएगा. Rajasthan Patwari Bharti 2019 का syllabus 2019 क्या रहेगा और Rajasthan Patwari Bharti 2019 के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या रहेगी. साथ ही Rajasthan Patwari Bharti 2019 के सिलेबस को लेकर जो विद्यार्थियों के मन में असमंजस की स्थिति है, उसे भी हम क्लियर करने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा हमने राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं उसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा. MBC & EWS के अभ्यर्थियों को Rajasthan Patwari Bharti 2019 में नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा.

Rajasthan Patwari Bharti 2019 का Notification कब जारी होगा :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा Rajasthan Patwari Bharti 2019 के लिए 3835 पदों की घोषणा की गई है. इस भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग जयपुर को भेजी जा रही है और भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग RSMSSB जारी करेगा. संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में Rajasthan Patwari Bharti 2019 Notification जारी किया जा सकता है और फिर अगस्त केअंतिम सप्ताह से ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा सकते हैं.
Rajasthan Patwari Bharti 2019 Notification

Rajasthan Patwari Bharti 2019 का एग्जाम कब होगा :

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 3835 पदों के लिए नोटिफिकेशन अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस बार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 में अभ्यर्थियों की मांग है, कि एक ही भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाये, क्योंकि दोनों भर्ती परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा है. इससे समय लंबा खींचने से अभ्यर्थियों पर आर्थिक भार बढ़ता है, और परीक्षा मे विवाद बढ़ने की आशंका भी रहती है. इसलिए अभ्यर्थी चाहते हैं, कि पटवारी भर्ती परीक्षा एक ही हो और उसी की मेरिट पर चयन किया जाए. संभावना जताई जा रही है, कि दिसंबर या जनवरी में पटवारी भर्ती के लिए एग्जाम करवाई जा सकती है. राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से एग्जाम ऑफलाइन करवाया जा सकता है.

पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) :

राजस्थान सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से बढ़ाकर स्नातक कर दी है. पटवारी भर्ती का फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम ग्रैजुएट पास होना जरूरी है. इसके साथ ही विद्यार्थियों के पास RSCIT या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
नोट : जो विद्यार्थी ग्रेजुएट या RSCIT कर रहे हैं, वह राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 का फॉर्म भर सकते हैं, परंतु उन्हें एग्जाम होने से पहले अपनी पूरी योग्यता कंप्लीट करनी होगी.

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा (Age Limit) :

Patwari Bharti Rajasthan के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रहेगी और OBC/ SC/ ST/ MBC को नियमानुसार छुट मिलेगी.

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन :

  • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना होगा.
  • यहां पर अपनी SSO ID के माध्यम से ईमेल और पासवर्ड डालकर पेज को लॉLogin करना होगा.
  • इसके बाद Rajasthan Patwari Recruitment 2019 के लिंक पर जाकर सही तरह से Application Form भरना है और Fees का भुगतान करना है.
  • अपनी सभी डिटेल सही से भर कर फोरम को Submit करने के बाद form Print Out अपने पास रखना है.

Patwari Bharti Rajasthan Syllabus 2019 :

दोस्तों यह पिछली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस है और अभी तक राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 का सिलेबस भी यही है. लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि इस बार सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. और एक ही परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. जब तक नया सिलेबस नहीं आता है, आप इसी सिलेबस से तैयारी करें.
राजस्थान पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 180 प्रशन 300 अंक के पूछे जाते है. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता हैं. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटे जाते हैं. इस परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना विधार्थियों को पास किया जायेगा.
Subject Name
Level Of ExamMarks
General Knowledge
12th Level100
General Hindi12th Level
50
Maths & Reasoning
10th Level100
ComputerBasic Knowlwdge
50
Total Question : 180
Total Marks : 300
Time : 3 Hours

राजस्थान पटवारी मुख्य परीक्षा परीक्षा में कुल 150 प्रशन 300 अंक के पूछे जाते है. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता हैं. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटे जाते हैं. और मुख्य परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर ही कटऑफ निकल कर चयन किया जाता हैं.
Subject Name
Level Of ExamMarks
General Knowledge
12th Level100
General Hindi
12th Level50
Maths
10th Level
100
ComputerBasic Knowlwdge
50
Total Question : 150
Total Marks : 300
Time : 3 Hours

Selection Process For Recruitment Patwari Bharti 2019 :

  • Pre Exam
  • Main Exam
  • Document Verification

Rajasthan Patwari Bharti 2019 Notification & Exam Date :

Exam Name
Patwari Exam 2019
Education Qualification
Graduate & RsCit
Patwari Online Form Start
Last week August
Patwari Online Form Last Date
Coming soon
Rajasthan Patwari Bharti Syllabus
Download Here
RSMSSB Official Website
Rajasthan Patwari Exam Date
Coming Soon…
Join Patwari Whatsapp Group

2 Comments:

  1. ptet 2020 all type notification and information ke liye konsi site hai bro plz btao

    ReplyDelete
  2. hello sir, kab notification aayega plz update this BSEB Scrutiny . mai bhut din se khoj raha hu, please update kare

    ReplyDelete