amazone

Friday, September 27, 2019

☞   राजस्थान का महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

राजस्थान का महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान



कपड़ा बुनने का व्यवसाय करने वाली एक जाति विशेष है – सालवी

1857 की क्रांति के समय अलवर के शासक कौन थे- विनय सिंह
चौहानों का मूल स्थान कौन सा है- सपाद्लक्ष

अजमेर नगर किसने बसाया था- अजय राज ने

पृथ्वीराज तृतीय का जन्म कहां हुआ था- अहिन्लपाटन (गुजरात में)

राजस्थान का गजेटियर किसे कहते हैं- मारवाड़ रा परगना री विगत

पाबूजी के अनुयाई किस वाद्ययंत्र के साथ पड़ गाते हैं – रावण हत्था

काला एवं बाला तथा कृषि कार्यों का उपकारक देवता किसे माना जाता है – तेजा जी को

राजस्थान में सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारंभ कब हुआ था – 2 अक्टूबर 1952 को

प्रथम पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई – कृषि व सिंचाई को

देश में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ कब हुआ था – 1 अप्रैल 1952 को

राजस्थान में हरित क्रांति की शुरुआत कौन सी पंचवर्षीय योजना में हुई थी – तृतीय पंचवर्षीय योजना में

स्वतंत्रता से पूर्व अंग्रेजो के खिलाफ गाया गया राजस्थानी लोकगीत – गोरा हटजा

राजस्थान की विख्यात गायिका गौहर बाई की पुत्री का नाम बताओ जो राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका है – बन्नो बेगम

राजस्थान की नौटंकी कला की पहली महिला कलाकार कौन है – श्रीमती मुस्तर बाई

मानगढ़ की पहाड़ी पर 7 दिसंबर 1908 को नरसंहार किसके आदेश से हुआ था – कर्नल शटन

स्वामी केशवानंद का मूल नाम क्या था – बिरमा

1857 की क्रांति में राजपूताना में अंग्रेजों के विरोध का प्रमुख केंद्र था – आउवा


वागड़ के गांधी श्री भोगीलाल पंड्या का जन्म कहां हुआ था – सीमलवाड़ा (डूंगरपुर में)

बेणेश्वर धाम कहां स्थित है – नवाटापरा गांव में

स्वर्ण व चांदी का प्रयोग राज्य की किस शैली में शुरू हुआ था – हाडोती शैली में

राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय कहां है – मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (लक्ष्मणगढ़ में)

राज्य में बीड़ी उद्योग का प्रमुख केंद्र है – टोंक में

पीर ओंलियांयो की प्रशंसा में कौन सा गीत गाया जाता है – जन्कड़ी

नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं – नाथ मुनि

जम्भोजी की प्रमुख कार्य सस्थली कौन सी है – समराथल

जसनाथी संप्रदाय के अनुयायियों के लिए कितने नियमों की पालन करना अनिवार्य है – 36

रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं  – रामचरण जी

किस जाति की आराध्य देवी चौथ माता है –  सांसी

कौड़िया देवी किस जनजाति की कुलदेवी है  – सहरिया

अलवर का प्राचीन नाम क्या है – आलौर

स्वतंत्रता के समय अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र पर किसका शासन था – अंग्रेज सरकार का

हनुमानगढ़ और गंगानगर के आसपास के क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है – योधेय क्षेत्र

विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है  – 17 मई को

संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी – अनुच्छेद 164

राजस्थान में किस जिले में वर्षा का वार्षिक औसत न्यूनतम है – जैसलमेर में

50 सेंटीमीटर से 100 सेंटीमीटर वर्षा वाला प्रदेश कौन सा है – अरावली पर्वतीय प्रदेश

राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला कौन सा है – जैसलमेर

कौनसी सम वर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागों में विभाजित करती है – 50 सेंटीमीटर सम वर्षा रेखा

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 राजस्थान के कितने जिलों से गुजरता है – 6

1 Comments: