Saturday, September 7, 2019
☞ Gk25
September 07, 2019
No comments
Tarachand
प्रश्न 1 – नियाग्रा जल प्रपात कहॉ पर है।
(a) फ्रांस में
(b) जर्मनी में
(c) नार्वे में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
प्रश्न 2 – विश्व में परमाणु शक्ति का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता देश है।
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) जर्मनी
उत्तर – चीन ।
प्रश्न 3 – मत्स्य उत्पादप में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर – जापान ।
प्रश्न 4 – संसार के कुल भूमि क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग वनों से आच्छादित है।
(a) 40 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
उत्तर – 10 प्रतिशत ।
प्रश्न 5 – कोयले के किस प्रकार में कार्बन की मात्रा 95 प्रतिशत तक पाई जाती है।
(a) बिटुमिनस में
(b) लिग्नाइट में
(c) पीट में
(d) एन्थ्रेसाइट में
उत्तर – बिटुमिनस में ।
प्रश्न 6 – भारत में स्वर्ण कहॉ पाया जाता है।
(a) कोलार (कर्नाटक)
(b) खेतड़ी (राजस्थान)
(c) पन्ना (मध्यप्रदेश)
(d) मोतीपुरा (गुजरात)
उत्तर – कोलार (कर्नाटक) ।
प्रश्न 7 – निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है।
(a) झारखण्ड
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर – झारखण्ड ।
प्रश्न 8 – निम्नलिखित में से किस आण्विक खनिज के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है।
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) ग्रेफाइट
(d) एण्टिमनी
उत्तर – थोरियम ।
प्रश्न 9 – सर्वोत्तम कोटि का संगमरमर मिलता है।
(a) जैसलमेर से
(b) मकराना से
(c) गिरिडीह से
(d) मुंगेर से
उत्तर – मकराना से ।
प्रश्न 10 – भारत में कोयले के सबसे अधिक भण्डार कहॉ पाया जाता है।
(a) झारखण्ड एवं पश्चिम बंग
(b) झारखण्ड एवं बिहार
(c) ओडिशा एवं छत्तीसगढ़
(d) छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश
उत्तर – झारखण्ड एवं पश्चिम बंग ।
प्रश्न 11 – संसाधनों का सतर्कतापूर्वक उपयोग करना तथा उन्हे नवीकरण के लिए समय देना ............... कहलाता है।
(a) संसाधन संरक्षण
(b) सतत् पोषणीय विकास
(c) संसाधन प्रबन्धन
(d) विकास प्रबन्धन
उत्तर – संसाधन प्रबन्धन ।
प्रश्न 12 – परमाणु ऊर्जा संयन्त्रों में बिजली .............. की प्रक्रिया द्वारा उत्पादित की जाती है।
(a) नाभिकीय संघटन
(b) परमाण्वीय कम्पन
(c) नाभिकीय संलयन
(d) नाभिकीय विखण्डन
उत्तर – नाभिकीय विखण्डन ।
प्रश्न 13 – संसाधन जो किसी क्षेत्र में पाए जाते है, परन्तु जिनका अभी उपयोग नहीं किया गया, उन्हें कहा जाता है।
(a) बेकार संसाधन
(b) मूल्यवान संसाधन
(c) सम्भावित संसाधन
(d) वास्तविक संसाधन
उत्तर – सम्भावित संसाधन ।
प्रश्न 14 – निम्नलिखित में से कौन सी प्राथमिक आर्थिक गतिविधि नहीं है।
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मछली पालन
(d) खनन
उत्तर – व्यापार ।
प्रश्न 15 – बिहार राज्य में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र है।
(a) भागलपुर
(b) हजीपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
उत्तर – हाजीपुर ।
प्रश्न 16 – सबसे कम श्रमिकों की आवश्यकता वाला उद्योग है।
(a) वस्त्र उद्योग
(b) इस्पात उद्योग
(c) कृषि
(d) रेलवे
उत्तर – इस्पात उद्योग ।
प्रश्न 17 – लोहे एवं इस्पात उद्योग में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख अयस्क है।
(a) लैटेराइट
(b) बॉक्साइट
(c) हेमेटाइट
(d) चेल्कोपायराइट
उत्तर – हेमेटाइट ।
प्रश्न 18 – द्वितीय पंचवर्षीय योजना से स्थापित इस राज्य की प्रमुख औद्यौगिक नगरी कहॉ स्थित है।
(a) कोरबा
(b) रायगढ़
(c) भिलाई
(d) बिलासपुर
उत्तर – भिलाई ।
प्रश्न 19 – दुर्ग जिले में स्थित जामुल किस उद्योग के लिए जाना जाता है।
(a) एल्युमीनियम उद्योग
(b) सीमेण्ट उद्योग
(c) लौह एवं इस्पात उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – सीमेण्ट उद्योग ।
प्रश्न 20 – सिन्द्री किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
(a) पेट्रो-रसायन
(b) सूती वस्त्र
(c) रासायनिक उर्वरक
(d) सीमेण्ट
उत्तर – रासायनिक उर्वरक ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment