amazone

Saturday, September 7, 2019

☞   Indian gk2

Que 1– काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए जाना जाता है ?



Ans – एक सींग वाले गैंडों के लिए

Que2 – राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है ?

Ans – राजस्थान में

Que 3– रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है ?

Ans – राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान

Que 4– फूलों की घाटी कहां अवस्थित है ?

Ans – उत्तराखंड में

Que 5– सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है ?

Ans – जम्मू कश्मीर श्रीनगर में



Que 6– राजाजी राष्ट्रीय पार्क किसके लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – एशियाई हाथी के लिए

Que 7– मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है ?

Ans – दूधराज या शाह बुलबुल



Que8 – मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया ?

Ans – कान्हा किसली

Que 9– टाइगर राज्य किस राज्य को कहा जाता है ?

Ans – मध्य प्रदेश को

Que10 – एशियाई बब्बर शेर का निवास कहां है ?

Ans – गिर वन राष्ट्रीय उद्यान गुजरात

Que11 – भारत के किस क्षेत्र को सहाद्रि कहा जाता है ?

Ans – पश्चिमी घाट को

Que12 – जैव विविधता की दृष्टि से भारत का सबसे धनी स्थल कौन सा है ?

Ans – पश्चिमी घाट



Que13 – पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल कहां है ?

Ans – नीलगिरी की पहाडियां (तमिलनाडु)

Que 14– जंगली गधा अभ्यारण कहां है ?

Ans – गुजरात में

Que15 – भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है एवं इसे कब अवस्थित किया गया था ?

Ans – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (वर्ष 1936 में अवस्थित किया गया)

Que 16– जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का पुराना नाम क्या था?

Ans – हेली राष्ट्रीय उद्यान

Que17 – गिर राष्ट्रीय उद्यान के एशियाई शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण का चयन किया गया है ?

Ans– पालपुर कुनो मध्य प्रदेश

Que 18– विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन कौन सा है ?

Ans – भारत में पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन

Que 19– भारत में सर्वाधिक मैंग्रोव वनस्पति (ज्वारीय वन) कहां पाई जाती है ?

Ans – सुंदरबन पश्चिम बंगाल



Que20 – गंगा डेल्टा की मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है ?

Ans – सुंदरबन

Que21 – सुंदरी वृक्ष किस प्रकार की वनस्पति है ?

Ans – मैंग्रोव वनस्पति

Que 22– भारत में वर्षा वन कहां पाए जाते हैं ?

Ans – उत्तर पूर्वी हिमालय और पश्चिम घाट में

Que 23– क्रिकेट बैट के लिए विलो कहां से प्राप्त होता है ?

Ans – विलो नामक लकड़ी से क्रिकेट बैट बनाए जाते हैं , यह लकड़ी शंकुव्रक्षि वन से प्राप्त होती है

Que 24– उपयुक्त पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर वन आवश्यक है ?

Ans – 33% प्रतिशत

Que25 – चिपको आंदोलन उत्तराखंड के किस जिले से प्रारंभ हुआ ?

Ans – चमोली

Que 26– नंदा देवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है ?

Ans – उत्तराखंड

Que27 – भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां स्थित है ?

Ans – बन्नरघट्टा जैविक उद्यान (बेंगलुरु)

Que 28– माजुली दीप संसार का सबसे बड़ा नदी दीप है , जो कि किस राज्य में स्थित है ?

Ans – असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर

Que 29– मौन घाटी (साइलेंट वेली) किस राज्य में स्थित है ?

Ans – केरल

Que 30– दाचीगाम अभ्यारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – जम्मू कश्मीर में स्थित दाचीगाम अभ्यारण्य एकमात्र अभ्यारण है जहां कश्मीरी महामृग (हांगुल) पाया जाता है

Que 31– भारत में समुद्री गाय किस बायोस्फीयर रिजर्व में पाई जाती है ?

Ans – भारत में समुद्री गाय मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व में पाई जाती है

Que 32– पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार भारत की पूरी भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र बनो और पेड़ों से आच्छादित है ?

Ans – 24.16 प्रतिशत

Que 33– भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना कब प्रकाशित हुई ?

Ans– भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना ( NAPCC – National Action Plan on Climate Change ) वर्ष 2008 में प्रकाशित हुई थी  !

Que 34– विश्व का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जन देश कौन सा है ?

Ans – विश्व का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश चीन है , जिसकी वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में 28% की हिस्सेदारी है !

Que 35– यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज ( UNFCCC ) एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है इसका गठन कब हुआ ?

Ans – रियो डी जेनेरियो में 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण और विकास सम्मेलन में इसका गठन किया गया !

Que36– पहला पृथ्वी सम्मेलन कहां हुआ ?

Ans – रियो डी जेनेरियो में 1992 में

Que 37– डाबसन इकाई का उपयोग कहां किया जाता है ?

Ans – ओजोन परत की मोटाई मापने में

Que 38– विश्व की ग्रीन हाउस गैसों में भारत का अधिभाग कितना है

Ans – 5%

Que39– कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किस सम्मेलन में उपजी ?

Ans – कार्बन क्रेडिट की संकल्पना क्योटो प्रोटोकॉल 1997 से उद्भूत हुई !

0 Comments:

Post a Comment