amazone

Tuesday, January 21, 2020

☞   PTET exam form 2020/B.ED entrance exam 2020/बीएड कॉलेज हेतु आवेदन 2020


बीएड कॉलेज हेतु आवेदन 2020
B.ED entrance exam 2020



Applications start for four-year BA B.Ed-B.Sc B.Ed entrance exam


 This year, applications for the four-year BA B.Ed / B.Sc B.Ed have started from Monday.  At the same time, applications for two-year B.Ed. PTET will start from 23 January.  PTET cum co-ordinator Dr. Ravindra Mangal said that one lakh 40 thousand seats will be admitted this year.


 After the successful conduct of PTET-2019, the state government has again given the responsibility of organizing PTET and BA B.Ed./B.Sc. B.Ed.2020 to Government Dungar College, Bikaner again in the year 2020.  This time the application for the four-year BA B.Ed./B.Sc. B.Ed. application from 20 January and the last date for application is 2 March and the two-year B.Ed. PTET application will be from 23 January to 6 March.


 After this, the entrance examination will be held on 10 May.  In the last year 2019, more than 5.50 lakh candidates appeared in the state level examination.  After this, after counseling process, 1.34 lakh candidates were admitted to various educational training colleges in the state.


 Last year, five thousand seats were vacant.  Mangal informed that this time four-year BA B.Ed./ B.Sc. B.Ed. will have admission to 40 thousand seats and two-year BA B.Ed. PTET will get admission in one lakh seats.  Classes will start from August 1.



Apply Online Click here


चार वर्षीय बीए बीएड-बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

इस वर्ष चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हों गये हैं । वहीं दो वर्षीय बीएड पीटीईटी के आवेदन 23 जनवरी से शुरू होंगे। पीटीईटी सह समन्वयक डॉ. रविन्द्र मंगल ने बताया कि इस वर्ष एक लाख 40 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा।



पीटीईटी-2019 के सफ ल संचालन के बाद राज्य सरकार ने इस वर्ष 2020 में पुन: पीटीईटी एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड-2020 के आयोजन की महती जिम्मेदारी राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर को दी है। इस बार चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड के लिए आवेदन 20 जनवरी से आवेदन व आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च है तथा दो वर्षीय बीएड पीटीईटी के आवेदन 23 जनवरी से 6 मार्च तक होंगे।

इसके बाद 10 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। गत वर्ष 2019 में राज्य स्तरीय परीक्षा में 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके बाद कांउसलिंग प्रक्रिया के बाद 1.34 लाख अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश दिया गया।

पिछली साल पांच हजार सीटें खाली रही थी। मंगल ने बताया कि इस बार चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड में 40 हजार सीटों पर प्रवेश होगा तथा दो वर्षीय बीए बीएड पीटीईटी में एक लाख सीटों पर प्रवेश मिलेगा। एक अगस्त से कक्षाएं लग जाएगी।


आवेदन करे क्लिक कीजिए


By TARACHAND MTC






0 Comments:

Post a Comment