amazone

Sunday, February 9, 2020

☞   राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020/



         

             राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 



ऑनलाईन आवेदन कैसे करें





राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | REGISTRATION, STATUS






बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,




राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य है जो भी युवा बेरोजगार हैं हर महीने पैसे दिए जाएंगे ताकि मैं अपना गुजर बसर कर सकें, आत्मनिर्भर बन सके| इसके लिए सरकार ने जब बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल जाती है,बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है|



नोट। : अब बेरोजगारी भत्ता बढ़कर 3500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है, जबकि पहले  पुरुषों को 650 रुपए और महिला व नि:शक्तजनों को 750 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है।


बेरोजगारी भत्ता राजस्थान
राजस्थान सरकार का मानना है अभी भी राजस्थान में बहुत से ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवा है,जो कि नौकरी की तलाश कर रहे हैं और उनको अभी तक नौकरी नहीं मिली है| इसलिए वह अपने परिवार पर निर्भर रहते हैं| ऐसा ना हो इसलिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है|

By TARACHAND MTC

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए योग्यता



1. बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत जो भी युवा बेरोज़गार है। वो युवा इ योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
2. इस योजना के तहत आवेदक का नाम केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार की किसी भी अन्य मिलती जुलती योजना में नाम नहीं होना चाहियें।
 3. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
यदि युवा राजस्थान का नहीं है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता।
 4. इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख  से ज्यादा नहीं होनी चाहियें।
 5. इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहियें।
6. बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत 12th पास होना चाहिए|
7. उसके पास कोई पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहियें।
8. अगर आप सभी  पात्रता को पूरा करते हैं तब आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं|

9. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है|
10.राजस्थान का बोनफाइड होना जरुरी है।
11. ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भी जरूरी है।
12.S आईडी होना भी आवश्यक है।
13. भामाशाह  कार्ड / जन आधार कार्ड  आवश्यकहै।
14.राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन (Apply for Rajatshan Berojgari Bhatta 2019 Yojana) करने के लिए वोटर कार्ड होना भी आवश्यक है।
15. बैंक अकाउंट

दोस्तों राजस्थान बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|

बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए क्लिक कीजिए




 1. आप “Apply for Unemployment Allowance” लिंक पर क्लिक करें
2. ऐसा करने की बाद SSO राजस्थान वेबसाइट का लॉगिन पेज खुलेगा, अपनी SSO ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कीजिये



नोट : अगर अभी तक आईडी नहीं बनाई है तो एसएसओ आईडी बनवा लीजिये

3. लॉगिन कर लेने के बाद “Employment” एप्लीकेशन खोलिये
अब मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दीजिये और बेरोजगारी भत्ता फॉर्म जमा कर दें



Rajasthan Berojgari Bhatta Status 2020

बेरोजगारी भत्ता योजना की स्थिति(Status) जानने के लिए आपको website पर जाना होगा
वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक कीजिए

मेनू में जाकर “Unemployment Allowance Status” लिंक पर क्लिक करें




1.  Check Status के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा

2. फिर आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और date of birth या मोबाइल नंबर में से कुछ भी चुन सकते हैं

3. डीटेल  भरने के बाद search के option पर क्लिक करें


By TARACHAND MTC

0 Comments:

Post a Comment