amazone

Thursday, October 29, 2020

☞   उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (कॉलेज)। 2020

 



    उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (कॉलेज)। 2020





मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म शुरू


*Start Date* 29-10-2020
*Last Date* 31-11-2020


_फॉर्म वहीं छात्र छात्राएं भर सकते हैं जिनके 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक आए हैं फॉर्म कॉलेज में नहीं अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर भरवाए।_


*आवश्यक दस्तावेज*


1. दसवीं की अंक तालिका
2. 12वीं की अंक तालिका
3. आधार कार्ड
4. आय प्रमाण पत्र
5. मूल निवास
6. जाति प्रमाण पत्र
7. Colour Passport Size Photo
8.बैंक पासबुक

9. Bhamasah card/ janaadhar card 


BY TARACHAND MTC

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (कॉलेज) 2020 के मुख्य तथ्य -- इस योजना का लाभ उन विधार्थियो को मिलेगा जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वी की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किया होगा |


आवेदन तिथि – 29/10/2020 से 31/12/2020


*Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2020* के अंतर्गत विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 5 हज़ार रूपये होनी चाहिए |
विधार्थियो का राष्ट्रीय कृत बैंक खत होना अनिवार्य है |
इस योजना के अंतर्गत अल्प आय परिवारों के लाभार्थी छात्र छात्राओं को प्रतिमाह 500 रूपये 1 साल में 10 महीने से अधिक नहीं होगा अर्थात अधिकतम 5000 रूपये सलाना दिए जायेगे |
जो छात्र छात्राये पहले से ही किसी ओर योजना के अंतर्गत छात्रवृति प्राप्त कर रहे है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है |
*पात्रता*
इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक से पास होना अनिवार्य है और इसी के साथ मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वरीयता सूची में प्रथम 100000 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त होना अनिवार्य है।
आवेदक का किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख या उससे कम होनी चाहिए।
Higher Education Scholarship Scheme में आवेदन करने वाले आवेदक भारत सरकार द्वारा किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ ना ले रहा हो।

    


  By TARACHAND MTC









BY TARACHAND MTC




0 Comments:

Post a Comment